नाहन, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । न्यूनतम वेतन सहित अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को सिरमौर जिला 108 व्102 एम्बुलेंस कर्मियों ने नाहन में ऐतिहासिक चौगान से अपना प्रदर्शन रैली का माध्यम से किया और नारेबाजी के साथ उपायुक्त सिरमौर को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। सीटू ने भी इनके साथ प्रदर्शन में अपनी भागेदारी की और रैली में शामिल हुए। ये लोग चौगान से हाथों में बैनर लिए और नारेबाजी के साथ डी सी ऑफिस पहुंचे और सरकार व एन एच एम से जल्द इनकी जायज मांगों पर विचार करने का अनुरोध भी किया और साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि 7 दिनों में भीतर उनकी मांगों पर विचार नहीं हुआ तो ये कर्मी उग्र आंदोलन के लिए भी तैयार हैं।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त ने बतायाकि कम्पनी उनके साथ अन्याय कर रही है,यही हाल एन एच एम का भी है। उन्हें न कोई न्यूनतम वेतन मिल रहा है और न ही कोई छुट्टी व अन्य लाभ। पीछे भी उन्होंने प्रदर्शन किया था और सरकार से बात भी हुई पर इसका कोई सार्थक परिणाम नहीं निकले हैं। जिसके चलते वो आज फिर प्रदर्शन कर रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
