Uttar Pradesh

साधु संतों ने एसपी से लगाई गुहार, एन्टी भूमाफिया पोर्टल पर कार्रवाई न होने का आरोप

ज्ञापन देने जाते साधु संत

उरई, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन के कोटरा थाना क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध मां रक्तदन्तिका शक्ति पीठ के साधु संतों ने कुछ लोगों पर मंदिर व मंदिर के आसपास की जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है। साधु संतों ने शुक्रवार काे पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार से गुहार लगाई है कि मंदिर को कब्जा मुक्त कराया जाए।

साधु संतों का आरोप है कि मंदिर पर कुछ लोगों ने बिना किसी सरकारी परमीशन के अपना कार्यालय बना लिया है और वो लोग मंदिर के महंत को परेशान करते हैं। साधुओं ने शुक्रवार को एसपी से कार्रवाई की मांग की है। वहीं, साधु संतों ने आरोप लगाया है कि स्थानीय थाना और भू माफिया पोर्टल पर शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिले भर के साधु संत एसपी कार्यालय पहुंचे और एसपी को शिकायती पत्र सौंपकर मंदिर को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है।

एसपी डॉ दुर्गेश कुमार ने मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। एसपी ने कहा कि मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा नहीं होने दिया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

————–

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top