Assam

शोक से शिखर तक : मोदी सरकार का असम को ऐतिहासिक तोहफ़ा – 6,957 करोड़ की सौगात

भाजपा का ध्वज

गुवाहाटी, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जहां एक ओर असम की जनता अपने लोकप्रिय कलाकार जुबीन गर्ग के असमय निधन से गहरे शोक में डूबी है, वहीं दूसरी ओर राज्य के लिए केंद्र सरकार ने एक ऐतिहासिक सौगात दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट ने असम और समूचे उत्तर-पूर्व के विकास की दिशा में 6,957 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी परियोजना को मंजूरी प्रदान की है।

असम प्रदेश भाजपा की ओर से आज जारी एक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के अथक प्रयास और प्रधानमंत्री मोदी की पहल से यह परियोजना संभव हुई है। भाजपा प्रवक्ता कमल कुमार मेधी ने बताया कि पिछले 11 वर्षों में एनडीए सरकार ने असम को ‘अष्टलक्ष्मी’ मानते हुए लगातार प्रगति की ओर अग्रसर किया है।

केंद्रीय कैबिनेट की स्वीकृति के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 715 के 85.7 किमी हिस्से में 34.5 किमी लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के क्षेत्र से होकर बनाया जाएगा। यह फ्लाईओवर वन्यजीवों की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया जाएगा, जिससे काजीरंगा और कार्बी आंगलोंग की पहाड़ियों के बीच वन्यजीवों का आवागमन सुरक्षित रहेगा।

परियोजना में 30.22 किमी मौजूदा सड़क का विकास और दो ग्रीनफील्ड बाईपास का निर्माण भी शामिल है। इनमें 11.5 किमी का जखलाबंधा बाईपास और 9.5 किमी का बोकाखात बाईपास गुवाहाटी–काजीरंगा–नुमलीगढ़ मार्ग पर जाम की समस्या को काफी हद तक दूर करेंगे।

कुल लागत 6,957 करोड़ रुपये होगी, जिसमें से 4,829 करोड़ रुपये निर्माण पर और 622 करोड़ रुपये भूमि अधिग्रहण पर खर्च होंगे। यह परियोजना इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) मॉडल पर लागू होगी और इससे 15.42 लाख मानव-दिवस प्रत्यक्ष तथा 19.19 लाख मानव-दिवस परोक्ष रोजगार सृजित होने का अनुमान है।

फिलहाल इस राजमार्ग पर प्रतिदिन 13,800 छोटे वाहनों का यातायात होता है। अपग्रेडेशन के बाद यह राजमार्ग एनएच-127, एनएच-129 और राज्य मार्ग 35 से भी जुड़ जाएगा, जिससे असम के ऊपरी और मध्य हिस्सों की आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

असम भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, एनडीए सरकार और मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा को इस महत्वाकांक्षी परियोजना की मंजूरी दिलाने के लिए हार्दिक धन्यवाद् ज्ञापित किया है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top