West Bengal

ड्यूटी के दौरान नशे में धुत ट्रैफिक इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल

नशे में धुत्त पुलिस इंस्पेक्टर

हुगली, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हुगली जिले के श्रीरामपुर से दुर्गापूजा के दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात रहते हुए एक पुलिस अधिकारी नशे में धुत होकर स्थानीय लोगों से उलझ गए। इतना ही नहीं, बाद में बेकाबू हालत में सड़क पर गिर पड़े। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

मद्यप पुलिस अधिकारी की पहचान राजेश मंडल के रूप में हुई है, जो श्रीरामपुर ट्रैफिक इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत हैं।

सूत्रों के मुताबिक, घटना श्रीरामपुर के बटतला इलाके की है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि राजेश मंडल एक टोटोचालक के साथ बहस में उलझ जाते हैं। तभी उनके सहयोगी पुलिसकर्मी उन्हें वहां से हटाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह नशे की हालत में सड़क पर गिर जाते हैं। इसके बाद साथी पुलिसकर्मी उन्हें उठाते हैं। हालांकि (Udaipur Kiran) वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह घटना दुर्गापूजा के किस दिन की है। मामले को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। शुक्रवार को पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजेश मंडल को क्लोज कर दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top