कूचबिहार, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भाजपा पंचायत समिति सदस्य के घर में तोड़फोड़ का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा है। घटना के बाद से इलाके में तनाव बना हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीती रात भेटागुड़ी के अनाज बाजार स्थित दुर्गा पूजा मंडप में बैठे दो तृणमूल कार्यकर्ता तपन बर्मन और नरेश बर्मन की पिटाई करने का आरोप भाजपा पर लगा है। आरोप है कि घटना के बाद शुक्रवार को भेटागुड़ी दो अंचल अध्यक्ष सुनील रॉय सरकार के नेतृत्व में बाईसगुड़ी इलाके में भाजपा पंचायत समिति सदस्य सीता बर्मन और दो अन्य लोगों के घरों में कथित तौर पर तोड़फोड़ की गई। सीता बर्मन ने कहा कि उनके घर में पहले भी कई बार तोड़फोड़ की जा चुकी है, लेकिन पुलिस कोई एक्शन नहीं लेती है। उन्होंने आरोप लगाया कि आज उनके बेटे को भी पीटा गया। हालांकि, तृणमूल अंचल अध्यक्ष सुनील रॉय सरकार ने कहा कि भाजपा ने उनके दो कार्यकर्ताओं की पिटाई की है। वे इस मामले में पुलिस में शिकायत करेंगे। उन्होंने कहा कि घर में तोड़फोड़ की किसी भी घटना की जानकारी नहीं है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
