
नाहन, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय सोलंकी ने ग्राम पंचायत मातर भेड़ों के ग्राम भेड़ों से आदीबद्री तक 5 किलोमीटर सड़क का भूमिपूजन किया। यह सड़क 16 करोड़ 4 लाख रुपये की लागत से निर्मित की जाएगी।सड़क हरियाणा के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल आदि बद्री को हिमाचल से जोड़ेगी। हरियाणा के साथ लगते नाहन के मातर भेड़ों से यह धार्मिक स्थल लगता है और इस सड़क के बनने से श्रद्धालुओं को भी लाभ मिलेगा। इस अवसर पर विधायक ने क्षेत्रीय लोगों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना तथा अन्य बुनियादी समस्याओं के निवारण हेतु संबंधित विभागों को तत्काल दिशा-निर्देश दिए।
विधायक ने इस सड़क की स्वीकृति, फॉरेस्ट क्लियरेंस तथा आवश्यक फंड की व्यवस्था करने हेतु मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस परियोजना के पूर्ण होने से क्षेत्रवासियों को अत्यधिक सुविधा प्राप्त होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
