HimachalPradesh

हमीर ग्राम उत्सव और स्वाद महोत्सव में पारंपरिक उत्पादों की शानदार झलक

हमीर ग्राम उत्सव और स्वाद महोत्सव में पारंपरिक उत्पादों की शानदार झलक

हमीरपुर, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । क्षेत्रों की महिलाओं की आर्थिकी को सुदृढ़ करने तथा उनके द्वारा घर में ही अपने हुनर से तैयार किए जाने वाले पारंपरिक उत्पादों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने एक विशेष पहल की है। इन महिलाओं एवं इनके स्वयं सहायता समूहों को बैंकों की ऋण योजनाओं से जोड़ने के साथ-साथ प्रशासन ने इनके पारंपरिक उत्पादों की मार्केटिंग के लिए भी विशेष प्रबंध किए हैं। इसी कड़ी में उपायुक्त कार्यालय परिसर के बचत भवन की ऊपरी मंजिल और बस स्टैंड के सामने रानी झांसी पार्क में महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए हमीर ग्राम उत्सव और स्वाद महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। बचत भवन में तो महिलाओं ने अपने स्टॉल सजाकर उत्पादों की बिक्री भी शुरू कर दी है।

नवरात्र से लेकर दिवाली तक आयोजित किए जा रहे इस उत्सव के दौरान महिला स्वयं सहायता समूहों ने अपने स्टॉल लगाए हैं, जिनमें महिलाओं द्वारा तैयार किए गए कई पारंपरिक उत्पाद सभी को आकर्षित कर रहे हैं।

पपीते की शुगर फ्री बर्फी हो या रागी लड्डू, अरबी का साग और जायकेदार कढ़ी हो या मक्की की रोटी, या फिर चीड़ की पत्तियों से बनीं छोटी-छोटी सुंदर टोकरियां, ये सभी उत्पाद ग्राहकों को खूब भा रहे हैं।

उपायुक्त अमरजीत सिंह ने शुक्रवार को एडीसी अभिषेक गर्ग, एसडीएम संजीत सिंह, डीआरडीए की परियोजना अधिकारी अस्मिता ठाकुर, डीआरओ जगदीश सांख्यान, बीडीओ हिमांशी शर्मा और अन्य अधिकारियों के साथ बचत भवन परिसर में महिला स्वयं सहायता समूहों के स्टॉलों का अवलोकन किया तथा कुछ खरीददारी भी की।

अमरजीत सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत डीआरडीए से जुड़े महिला स्वयं सहायता समूहों को बैंकों की ऋण योजनाओं से जोड़ने के साथ-साथ इन समूहों के उत्पादों की बेहतर मार्केटिंग के लिए भी जिला प्रशासन की ओर से विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बचत भवन में स्वाद महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। बस स्टैंड के सामने रानी झांसी पार्क में भी ऐसी व्यवस्था की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top