HimachalPradesh

प्रदेश में कांग्रेस चलाएगी वोट चोर-गद्दी छोड़ अभियान,15 अक्तूबर तक होंगे एक लाख हस्ताक्षर: मुकेश अग्निहोत्री

मंडी में पत्रकारों से बात करते हुए मुकेश अग्निहोत्री।

मंडी, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उप मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि शनिवार को प्रदेश में शिमला से कांग्रेस पार्टी वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान की शुरूआत की जाएगी। मंडी में पत्रकारों से बात करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर हिमाचल में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवा दल, पार्टी के विभिन्न क्षेत्रों से रहे पदाधिकारी और कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ा हर व्यक्ति इस अभियान में शामिल होगा।

प्रदेश में कांग्रेस के संगठन के नाम पर मात्र प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के अलावा संगठन का ढांचा न होने के सवाल के जवाब में अग्निहोत्री ने कहा कि हाई कमान शीघ्र ही पार्टी संगठन के ढांचे के पुर्नगठन की प्रक्रिया को पूरा करने जा रहा है। इसके बावजूद प्रदेश में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह के नेतृत्व में पार्टी का संगठन सक्रिय है।

उन्होंने बताया कि हाई कमान ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालने का आफर किया था, लेकिन अपनी धर्मपत्नी की मृत्यू के बाद पारिवारिक जिम्मेदारी निभाने की वजह से इस पद को स्वीकारने से इंकार कर दिया था। जबकि पार्टी ने वोट चोर गददी छोड़ अभियान का संयोजक उन्हें बनाया गया है और वे इसी सिलसिले में प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलकर उन्हें इस अभियान को सफल बनाने के लिए जागरूक कर रहे हैं।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव में दखल नहीं देगी। क्योंकि इन चुनावों में एक-एक पद पर अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता एक दूसरे के खिलाफ खड़े हो जाते हैं। ऐसे में किसी एक का समर्थन करने पर दूसरे नाराज हो जाते हैं। पानी के बिलों के सवाल पर जलशक्ति मंत्री के रूप में मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विभाग को पानी के बिलों से ज्यादा आमदनी नहीं होती है। सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के बिलों को माफ कर दिया है। जबकि शहरी क्षेत्रों में बकाया बिलों को नहीं लिया जाएगा। नए सिरे से बिलों की अदायगी के लिए शहरी विकास विभाग के साथ विचार-विमर्श किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top