Uttrakhand

श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम के पर्यावरण वैज्ञानिक डा. पंत का सम्मान

सम्मानित करते हुए

हरिद्वार, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उपनगर कनखल स्थित सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी मंदिर में आयोजित धार्मिक एवं आध्यात्मिक समारोह में पर्यावरण वैज्ञानिक डा. एच.बी. पंत का नागरिक सम्मान अभिनंदनम् किया गया। मंदिर के प्रधान अर्चक मुख्य अधिष्ठाता एवं जाने माने ज्योतिषाचार्य डॉ. आनंद बल्लभ जोशी ने उन्हें अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर योगेंद्र मिश्रा, आर के सिंघल, अनुराग गुप्ता, ललित शर्मा, संदीप तायल, राकेश अग्रवाल, अंकित गोयल,संजय हांडा, अशोक गोतम आदि उपस्थित थे।

श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम (एसबीएमए) के डा. पंत ने आईटीसी, सिडकुल के उदार आर्थिक सहयोग से हनुमान गढ़ी मंदिर कनखल के बाहर चारों ओर धार्मिक पर्यावरणीय आकर्षक भित्ती चित्रों के माध्यम से सौंदर्यीकरण अनुष्ठान सम्पन्न कर जन-जन को स्वच्छता ही सेवा है की दिशा में प्रेरित किया।

डॉ.पंत ने भक्तों का आह्वान किया कि किसी भी मंदिर के प्रति श्रद्धा भाव का अर्थ पूजा-अर्चना के साथ-साथ माचिस की तिल्लियों, पालीथीन की थैलियों, पूजा के अपशिष्ट पदार्थों को मंदिर में कहीं भी अथवा पेड़ पोधों के आसपास नहीं फैंकना चाहिए तथा सप्ताह में एक बार मंदिर में तथा चारों ओर स्वच्छता अभियान भी करना चाहिए। श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम

(एसबीएमए) एवं आईटीसी इस प्रकार के कार्य शीतला माता मंदिर, चण्डी देवी रोप वे, हरकी पौड़ी व गॉव-गॉव में करा रही है।

हनुमानगढ़ी मंदिर सिद्ध पीठ कनखल के पीठाधीश्वर डॉ. पं. आनंद बल्लभ जोशी ने कहा कि शताब्दियों से गौस्वामी कुटुम्ब के हनुमानगढ़ी मंदिर कनखल हरिद्वार का उत्तराखण्ड की आध्यात्मिक संस्कृति में अभिनव योगदान रहा है। इस प्राचीन सिद्धपीठ की सार्थकता हैघ्। डॉक्टर जोशी ने आईटीसी प्रबंधन के प्रति अनेकानेक सांस्कृतिक, सांस्कारिक एवं जनपयोगी कार्य सम्पन्नता करने के लिए आभार व्यक्त किया।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top