CRIME

नाबालिक पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने वाला आराेपित गिरफ्तार

दुष्कर्म करने वाला आराेपित गिरफ्तार

काेंड़ागांव, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले की फरसगांव पुलिस ने नाबालिक पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपि‍त को रिपोर्ट के चंद घंटे में ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़‍ित ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि पीड़िता का 2 अक्टूबर को पेट दर्द होने से ईलाज हेतु अस्पताल लाये। जहां डॉक्टर द्वारा जांच करने पर नाबालिक पीड़िता 8 माह का गर्भवती होना बताया। पीड़िता से पूछताछ पर बतायी कि 2 दिसम्बर 2024 को सोनाबेड़ा का देवनाथ नेताम कुछ काम है, कहकर पीड़िता को मक्का बाड़ी के आम झाड़ के नीचे बुलाया और नाबालिक जानते हुए पीड़िता के साथ छेड़छाड करने लगा मना करने पर धमकी देकर जबरदस्ती बलात्कार किया और किसी को बतायेगी तो जाने से मार दूंगा कहकर धमकी देकर पीड़िता के साथ कई बार बलात्कार किया।

पीडिता डर के कारण किसी को नहीं बतायी। पीड़‍िता की रिपोर्ट पर थाना फरसगांव में अपराध कमांक 125/2025 धारा 64 (2) (i) (M), 65 (1), 351 (3), बीएनएस, पॉक्सो एक्ट की धारा 6 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव येदुवल्ली अक्षय कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल, के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव अभिनव उपाध्याय के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी संजय सिंन्दे के नेतृत्व में विवेचना के दौरान आरोपि‍त देवनाथ नेताम (उम्र 26 वर्ष) निवासी सोनाबेड़ा प्लाटपारा थाना फरसगांव को पता तलाश कर गिरफ्तारी के बाद थाना लाकर पूछताछ करने पर पीड़िता के साथ दुष्कर्म कारित करना स्वीकार क‍िया। अन्य साक्ष्य सबूत के आधार पर कार्रवाई उपरांत आज शुक्रवार काे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां उसे जेल दाखिल कर दिया गया है। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक संजय सिन्दे थाना प्रभारी फरसगांव, सउनि. पिताम्बर आरक्षक फरसुराम मरकाम, शंकर मरकाम, रतिराम मण्डावी का याेगदान रहा ।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top