HimachalPradesh

एसपीयू इतिहास विभाग मीडिया क्लब का गठन, दीपक दीपांशु अध्यक्ष, उमा भारती होंगी सचिव

एसपीयू इतिहास विभाग मीडिया क्लब के सदस्य कुलपति के साथ।

मंडी, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । छात्रों की रचनात्मकता और पत्रकारिता कौशल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के इतिहास विभाग में मीडिया क्लब का गठन किया गया। इस अवसर पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आचार्य ललित कुमार अवस्थी ने की। मीडिया क्लब में कुलपति प्रो. अवस्थी को मुख्य संरक्षक और इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार शर्मा को संयोजक नामित किया गया। सर्वसम्मति से दीपक दीपांशु को अध्यक्ष तथा उमा भारती को सचिव चुना गया। वहीं मनीष, महेश्वर, एकता, लखविंदर और शिव कुमार को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया।

अपने संबोधन में कुलपति प्रो. अवस्थी ने कहा कि इतिहास विभाग द्वारा मीडिया क्लब की स्थापना अत्यंत सार्थक और समयानुकूल पहल है। आज के डिजिटल युग में सूचना का आदान-प्रदान केवल आवश्यकता ही नहीं बल्कि शिक्षा और समाज के बीच सेतु का कार्य करता है। मुझे विश्वास है कि क्लब के सदस्य रचनात्मकता और जिम्मेदारी दोनों का परिचय देंगे तथा विद्यार्थियों को अपनी लेखन-कौशल और अभिव्यक्ति की क्षमता को निखारने का अवसर मिलेगा। क्लब के संयोजक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार शर्मा ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि मीडिया क्लब छात्रों में पत्रकारिता और मीडिया क्षेत्र की गहन समझ विकसित करेगा। उन्होंने कहा कि हमारे विद्यार्थी ज्ञान एवं संचार के माध्यम से समाज में सार्थक बदलाव लाने में सक्षम होंगे।

इस अवसर पर इतिहास विभाग के सहायक आचार्य डॉ. राकेश कुमार शर्मा, डॉ. रामपाल, विकेश कुमार और राजेश शर्मा भी उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक मीडिया क्लब से जुड़ने की इच्छा व्यक्त की।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top