HimachalPradesh

उपायुक्त ने लोगों से किया नेशनल सैंपल सर्वे में सहयोग का आहवान

उपायुक्त कांगड़ा।

धर्मशाला, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उपायुक्त कांगड़ा हेम राज बैरवा ने जिला कांगड़ा के सभी नागरिकों से साँख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार किये जानव वाले नेशनल सैंपल सर्वे (राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण) के कार्य में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने की अपील की है ताकि सर्वे का कार्य निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा किया जा सके।

शुक्रवार को जारी एक प्रेस बयान में उपायुक्त ने कहा कि विभिन्न समाजिक आर्थिक सर्वेक्षणों के माध्यम से विभिन्न मदों पर आंकड़ों का एकत्रीकरण किया जाना है। इस कार्य हेतू जिला स्तर पर अर्थ एवं साँख्यिकी विभाग के कर्मचारियों द्वारा इस कार्य को किया जाता रहा है।

इस वर्ष जिला साँख्यिकीय कार्यालय के क्षेत्रीय कर्मचारियों (प्रगणकों) द्वारा पर्यटन विषय पर 80वां नेशनल सैंपल सर्वे का क्षेत्रीय कार्य जिला कांगड़ा में निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन टैब एप्लिकेशन की मदद से घर-घर जाकर सर्वेक्षण के माध्यम से जानकारी प्राप्त की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण के माध्यम से एकत्र की गई जानकारी जिला में लोगों के सामाजिक एवं अर्थिक स्तर की स्थिति का आंकलन करने में मदद करेगी। एकत्र की गई जानकारी लोगों के जीवन स्तर को सुधारने की दिशा में सरकार द्वारा विकासशील नीतियों के निर्माण में मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा कि नागरिकों द्वारा दी गई जानकारी को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top