दरंग (असम), 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । असम में दरंग जिला के मंगलदोई से होकर बहने वाली बेगा नदी से शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान हो गयी है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार शव की पहचान मंगलदोई के लेंगेरीपारा निवासी 32 वर्षीय रिंकु दास के के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों से सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने संयुक्त अभियान में शव को पानी से बाहर निकाला और फिर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बीते कल से ही रिंकू घर नहीं पहुंचा था। परिवार वाले अब तक नहीं जान पाए हैं कि रिंकू कैसे नदी में पहुंच गया। रिंकू की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है, उसका खुलासा भी नहीं हो सका है।
पुलिस घटनास्थल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल में भेज दिया है। इस घटना से पूरे लेंगेरीपारा में शोक की लहर दौड़ गयी है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस को पोस्टमार्टम के आने का इंतजार है।———–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
