
हल्द्वानी, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । स्नातक परीक्षा नकल प्रकरण पर आयोग की जन सुनवाई व जन संवाद का दो दिवसीय कार्यक्रम आज़ हल्द्वानी से शुरू हुआ। स्नातक प्रतियोगी परीक्षा-2025 के दौरान हुए कथित नकल प्रकरण की जांच आमजन और अभ्यर्थियों के माननीय न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) यूसी ध्यानी की अध्यक्षता में गठित एकल सदस्यीय जांच आयोग के सामने शुरू हुई।
“जनसुनवाई व जन संवाद का उद्देश्य सभी अभ्यर्थियों, नागरिकों और हितधारकों की बातें सीधे आयोग तक पहुँचाना है।आयोग की जांच को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिये अभ्यर्थी, शिक्षक, मीडियाकर्मी और आमलोग सुनवाई में शामिल हुए, एकल सदस्य जांच आयोग ने छात्रों की सारी बातें सुनी, इसके अलावा जांच के दौरान लिये गये सुझावों को आयोग जाँच में शामिल करेगा।
छात्रों में परीक्षा को नकल विहीन कराने, यूकेएसएसएससी कराई गयी परीक्षा को रद्द कर दुबारा कराने जैसे महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये, कल हल्द्वानी में और रुद्रपुर दोनों जगह जांच आयोग जन सुनवाई करेगा।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता
