
कटिहार, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 54,500 महिलाओं को प्रथम किश्त के तहत 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। जीविका कटिहार द्वारा डीआरसीसी कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के 25 लाख महिला लाभार्थियों के खाते में राशि भेजी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा, विधायक कटिहार सदर तारकेश्वर प्रसाद, और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 544 से अधिक जीविका दीदियाँ भी इस कार्यक्रम में शामिल हुईं।
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार का अवसर प्रदान करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना के तहत राज्य के प्रत्येक परिवार से एक महिला को अपनी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए प्रथम किश्त के तहत 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है।
तत्पश्चात 6 महीने के बाद उनकी रोजगार की स्थिति को देखते हुए 2 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता देने का प्रावधान किया गया है। जीविका द्वारा ग्रामीण स्तर पर गठित महिला ग्राम संगठन के द्वारा महिलाओं का आवेदन तैयार करवाया गया और सभी आवेदनों को एकत्रित कर जीविका के प्रखंड कार्यालय द्वारा प्रविष्टि सुनिश्चित की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
