रांची, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मारवाड़ी युवा मंच रांची समर्पण शाखा का दीपोत्सव मेला शनिवार से राजधानी रांची के हरमू रोड स्थित दिगम्बर जैन भवन में लगेगा।
मेले में डेकोरेटेड दिया, बंदनवार, भगवान की पोशाक, कुर्ती, बेडशीट, होम मेड आइटम सहित अन्य घरेलू उपयोगी की वस्तुओं के स्टॉल लगाए जाएंगे। मेले में शॉपिंग के अलावा फ़ूड स्टॉल और गेम्स भी रहेंगे।
वहीं स्टाल की बुकिंग पूरी हो गई है। शाखा की अध्यक्ष पूजा अग्रवाल ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सभी रांचीवासियों से मेला घूमने और दीवाली की शॉपिंग करने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि यहां एक छत के नीचे कई तरह के सामान देखने को मिलेंगे। मेले में मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिता भी होगी।
उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में जिन प्रतिभागियों को भाग लेना है वे संस्था की रंजू मालपानी और पुजा लाड़िया से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मेले से संबंधित कोई भी जानकारी संस्थार की संयोजिका संयोजिका, मीनू अग्रवाल, सरिता बथवाल, कविता सोमानी और रोज़ी खंडेलवाल से जानकारी ली जा सकती है।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
