Haryana

हिसार : दयानंद कॉलेज की छात्रा पूनम ने जीते स्वर्ण व कांस्य पदक

छात्रा पूनम को सम्मानित करते प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत व अन्य।

हिसार, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया व एथलेटिक्स हरियाणा की ओर से आयोजित राष्ट्रीय तथा राज्य स्तरीय खेलों में दयानंद कॉलेज की छात्रा पूनम ने स्वर्ण व रजत पदक जीता है। कॉलेज के बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा पूनम ने हाल ही में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित राष्ट्रीय खेलों की 36वीं नार्थ जोन जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025, जो कि प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में हुई, में 4 गुणा 400 मीटर रिले दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक, 400 मीटर बाधा दौड़ (हर्डल रेस) में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक तथा 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीता। छात्रा पूनम ने 27 से 28 सितंबर 2025 तक एथलेटिक्स हरियाणा द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय खेलों के 38वें हरियाणा स्टेट जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप, करनाल (हरियाणा) में 400 मीटर बाधा दौड़ (हर्डल रेस) में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीता था। इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. विक्रमजीत सिंह ने शुक्रवार काे पूनम तथा उसके परिजनों के साथ-साथ शारीरिक शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्षा श्रीमती सुरजीत कौर को बधाई दी तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर पूनम के पिता संजय तथा उसकी बहन पूजा भी उपस्थित रही। वर्तमान में छात्रा पूनम उड़ीसा में हाने वाली 400 मीटर हर्डल रेस की तैयारी कर रही है तथा उसका लक्ष्य इन खेलों में भी अच्छा प्रदर्शन करने का है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top