
ग्रीन अर्थ संगठन, कुरुक्षेत्र के सहयोग से की गई साफ सफाई
हिसार, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
में पर्यावरण संरक्षण में कार्यरत ग्रीन अर्थ संगठन, कुरुक्षेत्र के सहयोग से राष्ट्रीय
स्वच्छता दिवस एवं गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर सफाई अभियान चलाया गया। विश्वविद्यालय
में मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के तहत पुराने रिहायशी परिसर में ड्राई वेस्ट पीकिंग
ड्राइव चलाकर प्लास्टिक आदि सूखा कचरा इक्क्ठा किया गया।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने शिक्षकों, विधार्थियों, कर्मचारियों एवं
आमजन से अपील की कि सिंगल यूज प्लास्टिक प्रयोग ना करें। अपने आस-पास सफाई रखें तथा
कूड़े में आग ना लगाएं। हमेशा डस्ट बिन का प्रयोग
करें तथा गीला व सूखा कचरा अलग-अलग ही इको-मित्र को देकर अपने विश्वविद्यालय परिसर
को कचरा मुक्त व स्वच्छ बनाने में सहयोग करें। कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने भी विश्वविद्यालय परिवार को स्वच्छता के प्रति प्रेरित
किया।
ठोस कचरा प्रबंधन के नोडल आफिसर डॉ. मुकेश कुमार ने बताया की विश्वविद्यालय
परिसर को सिंगल यूज प्लास्टिक एवं कचरा मुक्त स्वच्छ बनाने के लिए ग्रीन अर्थ संगठन
के सहयोग से स्वच्छता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्वस्थ जीवन के
लिए हमे अपने आस-पास सफाई रखनी बहुत जरुरी है ताकि मक्खी मच्छर पैदा ना हो। प्रबंधक
प्रेम बेनीवाल ने बताया कि ग्रीन अर्थ के इको-मित्र की टीम हर रोज घरों से गीला व सूखा
कचरा अलग अलग उठाकर, विश्वविद्यालय परिसर में बने रिसोर्स मैनेजमेंट एंड सस्टेनेबिलिटी
सेंटर में वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण किया जाता है। आज सड़कों के किनारे व पार्क में
बिखरे हुए प्लास्टिक की बोतलें आदि सूखा कचरा बोरों में एकत्रित करके इस सेंटर में
निस्तारण के लिए भेजा गया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
