जींद, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जींद ने शुक्रवार को आरटीए कार्यालय में अधिकारियों से मिल प्राइवेट बस संचालकों द्वारा बस पास को मान्य न करने पर दोबारा शिकायत दर्ज कराई व आंदोलन करने के चेतावनी दी है।
एबीवीपी के नगर मंत्री प्रतीक शर्मा व यूनिवर्सिटी का अध्यक्ष राहुल कक्कड़ ने बताया कि काफी लंबे समय से पास उनके पास शिकायत आ रही है कि प्राइवेट बस संचालक बस पास को वैलिड नहीं मान रहे हैं। वह बोलते हैं कि यह बस पास उनकी बस में मान्य नही हैं। टिकट लेनी पड़ेगी। इसके बाद छात्रों को या तो टिकट लेनी पड़ती है या फिर उनके साथ बदतमीजी करके उन्हें बीच सड़क में उतार दिया जाता है। जिससे के छात्र काफी तंग हैं। इसके बाद एबीवीपी जींद आरटीए से जुड़े अधिकारी से मिली। जिस पर उन्हें कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया। जिसमें कि केवल छात्र ही पीस रहे थे। उसके बाद आज एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रोहन सैनी ने बताया कि उन्होंने आज एक कोर्ट का नोटिस दिया। जिसमें बताया गया है कि 2015-16 के नियमों के तहत प्राइवेट बस चालकों को यह निर्देश दिए गए हैं कि उन्हें हरियाणा रोडवेज द्वारा जारी किए गए बस पास को उनके बस में मान्य करना पड़ेगा।
इसके बाद की विभाग ने प्राइवेट बस संचालक को किए गए बैठक बुलाई व उसका निर्णय उन्हें जल्द ही बताया जाएगा। इस पर एबीवीपी ने कहा है कि इस मामले में छात्र बहुत परेशान हैं। किसी भी अधिकारी द्वारा इसकी जिम्मेवारी नही ली जा रही है और ना इस पर कोई स्पष्ट निर्देश दिए जा रहे हैं। एबीवीपी ने मुख्यमंत्री नायब सैनी व परिवहन मंत्री से इस मामले पर संज्ञान लेने की बात कही है। यदि इसी प्रकार इस मामले को गोल-गोल किया गया तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जल्द ही इस पर आंदोलन करने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई बस संचालक बस पास न माने तो छात्र तुरंत प्रभाव से डायल 112 पर फोन करने का कार्य कर अपने शिकायत दर्ज करवाए। इस मौके पर प्रांत कार्यकारिणी सदस्य शुभम, रोशन, सुरेंद्र, अभिषेक, भरत सहित अनेक छात्र मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
