Haryana

फरीदाबाद:यमुना नदी में बहे चाचा-भतीजा, सुरक्षित बाहर निकले

यमुना में डूबे लोगों को तलाशती एसडीआरएफ की टीम

फरीदाबाद, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । यमुना नदी से लगते गांव इस्माइलपुर के इलाके में नदी में मां दुर्गा की मूर्ति को विसर्जित करते समय चार लोग पानी में बह गए। जिनमें से दो सुरक्षित बाहर निकल आए, लेकिन दो लोगों का अभी तक कोई सुराग नही लगा है। एसडीआरएफ की टीम दोनों की पानी में नाव से तलाश कर रही है। नवीन नगर चौकी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दशहरे के अवसर पर गुरुवार की शाम काफी लोग यमुना नदी में मूर्ति को विसर्जित कर रहे थे। अजय नगर पार्ट 2 के रहने वाले शिवनारायण (45) और उसका भतीजा आकाश (27) अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर इस्माइलपुर इलाके यमुना नदी में मां दुर्गा की मूर्ति को विसर्जित करने के लिए पहुंचे थे। चाचा शिवनारायण, भतीजा आकाश, जीजा राजेंद्र व अन्य युवक मूर्ति को विसर्जित करने के लिए नदी के पानी में उतरे। पानी में उतरने के बाद वह नदी में वह काफी अंदर चले गए। आकाश के जीजा राजेंद्र ने बताया कि चारों मिलकर जब मूर्ति को विसर्जित कर रहे थे, तभी अचानक से पैरों के नीचे से रेत बहने के कारण वह पानी में डूबकर बह गए। जीजा राजेंद्र व अन्य युवक तो जैसे-तैसे करके कुछ दूर पानी से बाहर निकल आए, लेकिन शिवनारायण, आकाश दोनों का कहीं पता नहीं चला। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची । एसडीआरएफ की टीम लगातार दोनों तो पानी मे तलाश कर रही है। लेकिन अभी तक भी दोनों का काई पता नहीं चला है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि टीम लगातार दोनों की तलाश कर रही है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top