Jammu & Kashmir

पुलवामा में दूसरी मंज़िल से गिरकर महिला की मौत

श्रीनगर, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के द्रुबगाम इलाके की एक 50 वर्षीय महिला की शुक्रवार को अपने घर की दूसरी मंज़िल से गिरकर मौत हो गई।

एक अधिकारी ने बताया कि मृतका की पहचान पुलवामा के द्रुबगाम निवासी गुलाम महिद्दीन की पत्नी परवीन के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि उन्हें पहले गंभीर हालत में पुलवामा जिला अस्पताल ले जाया गया और बाद में उन्नत उपचार के लिए श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हालांकि एसएमएचएस के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया अधिकारी ने बताया।

बयान में कहा गया है कि परवीन गलती से अपने घर की दूसरी मंजिल से गिर गईं। पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और आगे की जाँच जारी है।

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top