Uttrakhand

माध्यमिक स्तरीय ट्रायल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

प्ितयाेिगता के दाैरानर

हरिद्वार, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राजकीय उच्चतर माध्यमिक लिब्बरहेडी द्वारा माध्यमिक स्तरीय ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें नारसन ब्लॉक के नेहरू इंटर कालेज, राजकीय उच्चतर माध्यमिक हरजौली जट्ट, केवल कन्या इंटर कॉलेज मंगलौर, अटल राजकीय इंटर कॉलेज लंढौरा, राजकीय उच्चतर माध्यमिक टिकोला कला, पीएम श्री इंटर कॉलेज लाठर देवा हूण एवं विद्या विकासिनी इंटर कॉलेज के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लिब्बरहेडी के प्रधानाचार्य भारतवीर मलिक ने कहा कि खेल के माध्यम से ही हम अनुशासन में रहकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। प्रतियोगिता में संजीव राणा एवं अरुण खरे का मैच संचालन जबरदस्त रहा। ब्लॉक खेल समन्वयक पवन राणा ने बताया कि इस माध्यमिक कबड्डी ट्रायल प्रतियोगिता से चयनित छात्र नरसिंह ब्लॉक का प्रतिनिधित्व कर जिला स्तरीय खेल कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

प्रतियोगिता में राजीव चौधरी, अनुज कुमार, कबड्डी प्रशिक्षक रवि कुमार, कबड्डी प्रशिक्षक चौधरी रिशिपाल, अमरिंदर गांधी, विपिन, प्रीति सैनी, सोनिया सैनी, सुषमा पांडे, अलीशा चौधरी एवं आलोक कुमार द्विवेदी ने उपस्थित होकर अपना सहयोग दिया।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top