WORLD

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अगले सप्ताह भारत के दौरे पर

तालिबानी विदेशमंत्री की भारत यात्रा

काबुल, 3 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) । अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के विदेश मंत्री आमिर खान मुक्ताकी 9 से 16 अक्टूबर तक की अपनी विदेश यात्रा के पहले चरण में भारत के दौरे पर जाएंगे।एक मीडिया रिपोर्ट में अफगान सरकार के अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि विदेश मंत्री मुक्ताकी 9 से 16 अक्टूबर तक विदेश यात्रा पर रहेंगे। अपनी यात्रा के प्रथम चरण में वह 9 से 10 अक्टूबर तक नई दिल्ली जाएंगे। उनकी भारत यात्रा का उद्देश्य दाेनाें देशाें के बीच विकास साझीदारी को मजबूत करना है। अफगानिस्तान में भारत के निवेश से निर्मित संसद भवन, बांध एवं सड़कों सहित करीब तीन अरब डॉलर की वृहद परियोजनाएं चल रही हैं। उनकी यात्रा के दौरान इससे जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है।उल्लेखनीय है कि अगस्त 2021 में तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर नियंत्रण करने और पिछली अफगान सरकार के पतन के बाद से मुत्ताकी अफगानिस्तान के विदेश मंत्री हैं। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा उन्हें यात्रा छूट दिए जाने के बाद वह भारत की यात्रा पर जा रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने के लिए उन्हें संयुक्त राष्ट्र की 1988 की प्रतिबंध समिति से छूट की आवश्यकता थी जो 30 सितंबर को मिल चुकी है।भारत अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के इस्लामी अमीरात को आधिकारिक रूप से मान्यता नहीं देता है, लेकिन मानवीय सहायता और व्यापार सुविधा के लिए 2021 से उसके साथ चाबहार बंदरगाह परियोजना और राजनयिक संपर्कों के माध्यम से व्यावहारिक रूप से जुड़ा हुआ है।इस साल जनवरी में भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने दुबई में मुत्ताकी से मुलाकात कर अफगानिस्तान के स्वास्थ्य क्षेत्र और शरणार्थी पुनर्वास के लिए भारत की मानवीय सहायता पर वार्ता की थी।गाैरतलब है कि भारतीय विदेश मंत्रालय में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ईरान डिवीजन के संयुक्त सचिव आनंद प्रकाश ने इस साल अप्रैल में काबुल में मुत्ताकी से मुलाकात की थी। मई में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने भी पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर के ठीक बाद मुत्ताकी से बात की थी।

———–

(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल

Most Popular

To Top