
दक्षिण 24 परगना, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के कुलतली इलाके में 60 वर्षीय महिला से हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले ने एक बार फिर सनसनी फैला दी है। घटना के तीन आरोपितों में से दो को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन तीसरा आरोपित अब तक फरार है। इससे पूरे इलाके में तनाव का माहौल है।
लोगों का कहना है कि जिन लोगों को स्थानीय लोगों ने पकड़ा केवल वही गिरफ्तार हो सके। बाकी को पकड़ने में पुलिस नाकाम रही है। यहां तक कि इस मामले में करवाई में लापरवाही और टाल मटोल के आरोप भी लग रहे हैं।
मंगलवार रात को यह वारदात उस समय हुई जब पीड़िता घर पर अकेली थी। उसके पति अस्पताल में आंख के ऑपरेशन के लिए भर्ती थे। मिली जानकारी के अनुसार, तीनों आरोपित मुर्गी चोरी करने के इरादे से घर में घुसे थे। शोर सुनकर जब महिला जाग गई और उन्हें रोकने की कोशिश की, तो आरोपितों ने उसे धमकाते हुए घर के एक कमरे में घसीटा और सामूहिक दुष्कर्म किया।
पीड़िता ने बताया कि आरोपित देशी पिस्तौल और धारदार हथियार लेकर आए थे, जिनसे उन्होंने उसे डराया-धमकाया।
वारदात के बाद जब आरोपित भागने लगे तो ग्रामीणों ने उनका पीछा किया। इस दौरान दो को पकड़कर रातभर बंधक बनाए रखा गया और सुबह पुलिस को सौंप दिया गया। दोनों को गुरुवार को उप-मंडलीय अदालत में पेश किया गया। तीसरे आरोपित की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। वारदात के चार दिन बीतने के बाद भी उसके फरार रहने से लोग नाराज हैं।
यह मामला ऐसे समय सामने आया है जब पिछले एक साल में पश्चिम बंगाल कई भयावह दुष्कर्म और हत्या की घटनाओं को लेकर राष्ट्रीय सुर्खियों में रहा है। हाल ही में आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की महिला जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या का मामला भी पूरे देश में आक्रोश का कारण बना था।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
