

झारग्राम, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पश्चिम मेदिनीपुर जिले के नयाग्राम प्रखंड के ओडिशा सीमांत क्षेत्र में हाथियों के तांडव की घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। गुरुवार देर रात कथित तौर पर 10 से 12 हाथियों का झुंड अड़रा क्षेत्र के बड़ामारा गांव स्थित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में घुस आया और स्कूल भवन को क्षति पहुंचाई।
ग्रामीणों का कहना है कि ये हाथी बीते कुछ दिनों से लगातार इलाके में उत्पात मचा रहे हैं। गुरुवार की रात भोजन की तलाश में हाथियों का यह झुंड विद्यालय परिसर में घुस पड़ा और वहां की दीवार व छत को तोड़ डाला। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि इस तरह की घटनाओं की सूचना कई बार वन विभाग को दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
हालांकि, वन विभाग ने ग्रामीणों के आरोपों को खारिज किया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि स्कूल को किसी बड़े झुंड ने नहीं, बल्कि एक अकेले हाथी ने नुकसान पहुंचाया होगा। उनका दावा है कि क्षेत्र में केवल एक ‘दलछुट’ (झुंड से अलग हुआ) हाथी सक्रिय था, जो रात में भोजन की तलाश में विद्यालय तक पहुंच गया।
इधर, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि हाथियों का आतंक रोकने के लिए प्रशासन तत्काल कदम नहीं उठाता, तो उन्हें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
विशेषज्ञों का कहना है कि जंगलों में घटते संसाधन और हाथियों के प्राकृतिक मार्ग पर अतिक्रमण की वजह से इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। विद्यालय जैसे सार्वजनिक स्थलों को निशाना बनाया जाना चिंता का विषय है। प्रशासन और वन विभाग को मिलकर ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए ठोस रणनीति बनानी होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
