


जौनपुर, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के जनपद जाैनपुर में शुक्रवार काे जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हाे गई। इस दाैरान पुलिस व्यवस्था पूरी तरह से चाक चाैबंद रही।
क्षेत्राधिकारी (सीओ) सिटी देवेश सिंह ने बताया कि जिले में शुक्रवार को जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हाे गई। शहर की बड़ी मस्जिद, आटला मस्जिद सहित जनपद की सभी प्रमुख मस्जिदों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए थे। जौनपुर में स्थिति पूरी तरह सामान्य रही। जुमे की नमाज बिना किसी बाधा के सम्पन्न हुई और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।
उन्होंने यह भी बताया कि पूरे जनपद में संवेदनशीलता को देखते हुए और आगामी त्योहारों के मद्देनजर सतर्कता बरती जा रही है। सभी स्थानों पर नमाज सकुशल सम्पन्न कराई गई।—————–
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
