RAJASTHAN

जोधपुर शहर में हुई छितराई बारिश : कहीं तेज बौछारें तो कहीं रिमझिम

jodhpur

जोधपुर, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के चलते पश्चिमी राजस्थान में आगामी तीन चार दिन तक बारिश की संभावना व्यक्त की है। जोधपुर और आस पास एरिया में पिछले कुछ दिनों में बादलों की आवाजाही बढ़ी है। शहर में आज सुबह कुछेक स्थानों पर छितराई बारिश हुई। कहीं रिमझिम तो कहीं तेज बौछारें गिरी।

शुक्रवार की सुबह बासनी, सांगरियां, महामंदिर आदि इलाकों में हल्की से तेज बौछारें गिरी। हालांकि मानसून पूर्ण रूप से विदा हो चुका है, मगर बंगाल की खाड़ी में कम दबाव से बारिश की संभावना बनी है। जिसका असर आगामी 8 अक्टूबर तक बना रह सकता है।

मौसम विभाग की माने तो शनिवार से नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस उत्तर भारत पर एक्टिव होगा, जिसके असर से राजस्थान समेत उत्तरी भारत के राज्यों में बारिश का दौर चलेगा। वहीं इस सिस्टम के असर से ही राजस्थान के पश्चिमी और उत्तरी जिलों में 5-6 अक्टूबर को अच्छी बारिश भी देखने को मिल सकती है। इन दो दिनों में जोधपुर, पाली, बाडमेर, जैसलमेर सिरोही ओर जालोर में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top