
गोलाघाट (असम), 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । असम के गोलाघाट ज़िले में शुक्रवार की सुबह नगालैंड के संदिग्ध बदमाशों ने कई घरों में आग लगा दी।गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गयी है। गोलाघाट जिला पुलिस के अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि की है।
पुलिस के अनुसार यह घटना अंतरराज्यीय सीमा से लगे सरूपथार के सेक्टर बी, उरियामघाट के तेंगाताल में आज तड़के हुई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस समय संदिग्ध बदमाशों ने सीमा पार कर कई घरों में आग लगाई, उस समय ग्रामीण सो रहे थे।इस घटना में ग्रामीणों को भारी संपत्ति के नुकसान की सूचना मिली है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हमले के पीछे का मकसद अभी स्पष्ट नहीं है। नागरिक प्रशासन, पुलिस, वन विभाग के अधिकारी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान मौके पर पहुंचकर स्थिति की जांच की है। स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि इलाके में तनाव बना हुआ है।
प्रभावित गांवों के दूरस्थ स्थान के कारण, आगे की जानकारी का इंतज़ार है। क्योंकि अधिकारी नुकसान का आकलन और इलाके की सुरक्षा सुनिश्चित करने में लगे हैं।
उल्लेखनीय है कि अंतरराज्यीय क्षेत्र में आए दिन आपराधिक घटनाएं घटती रहती है। वहीं इलाके में सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सीआरपीएफ की लंबे समय से तैनाती है। बावजूद घटनाएं घट जाती हैं।
———–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
