HEADLINES

बम से उड़ाने की धमकी के बाद चेन्नई में हाई अलर्ट,पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास समेत विभिन्न स्थानों की ली तलाशी

चेन्नई, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस को बम की धमकी वाले एक के बाद एक कई ईमेल भेजे गए, जिसके बाद शहर के कई हाई-प्रोफाइल ठिकानों पर तलाशी ली गई, जिनमें मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, राज्यपाल आर.एन. रवि, अभिनेत्री त्रिशा, अभिनेता से नेता बने विजय, एस.वी. शेखर और बीजेपी के राज्य मुख्यालय कमलालयम के आवास शामिल हैं।

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में बम की धमकियों की एक श्रृंखला ने हड़कंप मचा दिया। पुलिस को सूचना मिली कि मशहूर अभिनेत्री त्रिशा के घर पर बम रखा गया है। तेनमपेट स्थित उनके घर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वॉड की मदद से गहन जांच की, लेकिन वहां से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

पुलिस के अनुसार बम की धमकी के बाद राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के आवास, राज्यपाल भवन, भाजपा के प्रदेश कार्यालय, अभिनेता से नेता बने विजय के आवास और एसवी शेखर के घर पर भी तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन वहां से भी पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। हालांकि, अलवरपेट स्थित मुख्यमंत्री स्टालिन के घर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अन्य स्थानों पर भी सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है और शहर के कई स्थानों पर तलाशी अभियान अभी भी जारी है।

पुलिस की जांच-पड़ताल के बाद सभी धमकियों के फर्जी होने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने बताया कि ये धमकियां राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और अन्य अधिकारियों के कार्यालय को लगभग रोजाना ईमेल की जाती थीं, जिससे बार-बार अलार्म बजता था। बीती रात भी ऐसा ही हुआ था, उसके बाद पुलिस की ओर से यह कार्रवाई की गयी।

पुलिस ने जांच के बाद निष्कर्ष निकाला कि ये फर्जी कॉल थे। मामला दर्ज कर लिया गया है और फ़ोन नंबर के आधार पर धमकी भरे मेल भेजने वाले व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। इस घटना से चेन्नई में कुछ घंटों के लिए दहशत और चिंता का माहौल रहा, लेकिन कोई अप्रिय घटना न होने से लोगों को राहत मिली।

—————

(Udaipur Kiran) / Dr. Vara Prasada Rao PV

Most Popular

To Top