
मीरजापुर, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । विजयदशमी पर्व पर ड्रमंडगंज बाजार के दशहरा मैदान में परम्परागत रावण वध का आयोजन रोमांचक अंदाज में हुआ। देर शाम प्रभु श्रीराम द्वारा रावण का सिर कलम करते ही पूरा मैदान “जय श्रीराम” के उद्घोष से गूंज उठा और हजारों श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए।
विशेष परम्परा के तहत लोहे से बने दस सिर वाले रावण के विशाल पुतले को बाजार का भ्रमण कराया गया। इसके बाद मैदान में रामलीला कमेटी अध्यक्ष अंजनी सोनी, संरक्षक लवकुश केशरी, ग्राम प्रधान कौशलेंद्र गुप्ता व अन्य गणमान्य लोगों ने राम दल की आरती उतारी। इसके बाद मंचन में जब राम और रावण आमने-सामने आए तो माहौल में उत्सुकता चरम पर पहुंच गई। जैसे ही प्रभु श्रीराम ने बाण चलाकर रावण का वध किया, पूरा मैदान जयकारों से गूंज उठा।
कार्यक्रम देखने हजारों की भीड़ उमड़ी रही। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय के नेतृत्व में पुलिस व पीएसी के जवान तैनात रहे। संचालन तारकेश्वर केशरी ने किया। मौके पर चंद्रमौलि केशरी, विहिप नेता पिंटू केशरी, सोनू सिंह, आशीष गुप्ता गूड्डू, विजयपाल, शशांक केशरी, संजय सिंह समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
