
भोपाल, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मां नर्मदा जी के वरद पुत्र साहित्यकार एवं चित्रकार स्व. अमृतलाल बेगड़ की जयंती पर नमन किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बेगड़ ने अपने कालजयी लेखन व यात्राओं से मां नर्मदा की अविरल धारा एवं अद्वितीय सौंदर्य को और समृद्ध करने का महा तप किया तथा देशवासियों में चेतना जगाई कि नदियों से ही हमारा जीवन है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से कहा कि बेगड़ की पुस्तकों को पढ़ना केवल साहित्य का आस्वादन भर नहीं है, बल्कि नदी संस्कृति की उपासना के लिए प्रेरणा भी है और आध्यात्मिक अनुभूति का अनन्य स्रोत भी है। आने वाली पीढ़ी के लिए वे सदा अनुकरणीय रहेंगे।
गौरतलब है कि पर्यावरण संरक्षण, साहित्य, चित्रकला और समाज सेवा के क्षेत्र में समर्पित व्यक्तित्व अमृतलाल बेगड़ का जन्म 3 अक्टूबर 1928 को मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुआ था। उन्होंने नर्मदा नदी की परिक्रमा कर लगभग 4 हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा की, जिससे वे ‘नर्मदा पुत्र’ के रूप में प्रसिद्ध हो गए। नर्मदा के संरक्षण के लिए उनका योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक रहा है।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
