Chhattisgarh

काेरबा के बालको प्लांट में ईएसपी संयंत्र गिरा, कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर लापरवाही उजागर

घटनास्थल की तस्वीर

कोरबा, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । छत्तीसगढ़ के काेरबा जिले में स्थापित बालको प्लांट में 20 साल पुराना इलेक्ट्रोस्टैटिक प्रेसिपिटेटर (ईएसपी) संयंत्र आज शुक्रवार सुबह अचानक गिर गया। गनीमत रही कि इस दौरान आस-पास कोई मौजूद नहीं था, अन्यथा जनहानि हो सकती थी।

सेपको कंपनी ने 2004-05 में बालको एल्यूमिनियम प्लांट में इलेक्ट्रोस्टैटिक प्रेसिपिटेटर (ईएसपी) संयंत्र का निर्माण किया था। इस घटना के बाद हड़कप मच गया है। हादसे के बाद एक बार फिर सुरक्षा मानकों पर सवाल उठाए जा रहे हैं। स्थानीय कर्मचारियों का आरोप है कि उद्योगपतियों के दबाव में श्रम विभाग केवल खानापूर्ति कर रहा है, और सुरक्षा नियमों की अनदेखी हो रही है।

उल्लेखनीय है कि 2009 में बालको प्लांट में एक बड़ा हादसा हुआ था जब निर्माणाधीन चिमनी गिर गई थी, जिसमें कम से कम 45 लोगों की मौत हुई थी। इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराई गई कंपनियों में से एक सेपको के खिलाफ मामला अभी भी अदालत में चल रहा है। फिलहाल ताजा मामले में संयंत्र प्रबंधन की की ओर से किसी तरह का कोई भी बयान सामने नहीं आया है।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top