West Bengal

अमृत भारत योजना के तहत बेल्दा स्टेशन में डीआरएम ने किया कार्यों का जायजा

drm-inspects-belda-station-amrit-bharat-upgrade
drm-amrit-bharat-upgrade
डीआरएम ललित पांडे

पश्चिम मिदनापुर, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) – दक्षिण-पूर्व रेलवे के खड़गपुर (डीआरएम) ललित मोहन पांडे ने आज शुक्रवार को बेल्दा स्टेशन का दौरा कर चल रहे अमृत स्टेशन कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने स्टेशन परिसर का निरीक्षण करते हुए यात्रियों की सुविधाओं, सफाई, सुरक्षा प्रबंध और समग्र स्टेशन उन्नयन पर विशेष ध्यान दिया।

डीआरएम पांडे ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है, ताकि यात्रियों को बेहतर अनुभव और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित की जा सके। निरीक्षण के दौरान रेलवे अधिकारी और स्टाफ उपस्थित रहे और उन्होंने निर्माण कार्य, प्लेटफॉर्म सुविधाओं, प्रतीक्षालय, शौचालय, डिजिटल सूचना प्रणाली और सुरक्षा उपायों की जानकारी डीआरएम को दी।

स्टेशन परिसर की साफ-सफाई, यात्रियों की सुविधा हेतु नए इंतजाम और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश डीआरएम ने संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा किया जाए ताकि स्टेशन आधुनिक और सुरक्षित रूप से यात्रियों के लिए उपलब्ध हो।

साउथ ईस्टर्न रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि बेल्दा स्टेशन के उन्नयन के तहत यात्रियों के लिए विभिन्न नई सुविधाएं जैसे आधुनिक वेटिंग हॉल, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, डिजिटल सूचना बोर्ड, सीसीटीवी निगरानी और सुरक्षा उपायों को लागू किया जा रहा है।

डीआरएम पांडे ने कर्मचारियों और ठेकेदारों को निर्देश दिए कि सभी कार्य गुणवत्ता के अनुसार और समय पर पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि स्टेशन का रूपांतरण यात्रियों की सुविधा और रेलवे की छवि दोनों के लिए महत्वपूर्ण है।

—————

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top