Jharkhand

सड़क हादसे में युवक की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

सरायकेला, 02 अक्टूबर (हि.स. )। सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान साथबोहनी बिराजगंज निवासी अंकुश पांडे के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, अंकुश कदमा बाजार में दुर्गा पूजा के अवसर पर अस्थायी दुकान लगाकर रोजी-रोटी चला रहा था। वह दुकान बंद कर अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान आदित्यपुर टोल ब्रिज के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में अंकुश अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना पाकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। आदित्यपुर थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए टीएमएच भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी, जिसके बाद घर में कोहराम मच गया। गुरुवार को पुलिस की निगरानी में शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।

पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली है और सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर वाहन की पहचान करने में जुटी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top