
नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को पीतमपुरा पीयू ब्लॉक रामलीला मैदान में आयोजित रामलीला समारोह में शिरकत करते हुए तीर चलाकर रावण के पुतले का दहन कराया।
मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, धर्म की विजय, मर्यादा का सम्मान यही सनातन संस्कृति का शाश्वत संदेश है। उन्होंने कहा, आज का यह क्षण उस आस्था का जीवंत अनुभव है कि शक्ति धर्म की रक्षा और राष्ट्र की मर्यादा की आधारशिला बनी है।
मुख्यमंत्री ने सभी को विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा, रावण दहन सत्य की विजय और अधर्म का विनाश है। दिल्ली की रामलीला और रावण दहन की परंपरा हमें यह संदेश देती है कि समाज की हर बुराई को मिटाने के लिए हर नागरिक के भीतर एक राम जागृत होना आवश्यक है।
इसके अलावा रामलीला समिति के चेयरमैन एवं समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह की उपस्थिति में डीडीए रामलीला ग्राउंड सेक्टर-23 रोहिणी में चल रहे सनातन संस्कारम् रामलीला महोत्सव का समापन रावण दहन के साथ हुआ।
इस मौके पर मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह ने कहा, रावण का अंत हो चुका है और राम राज्य की स्थापना हो गई है। असत्य और बुराई का अंधेरा कितना भी घना क्यों न हो, प्रभु श्रीराम की कृपा से एक दिन अवश्य छंट जाता है और सत्य का सूरज चमकता है। उन्होंने कहा, पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण और अब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली में रामलीलाओं का अब तक का सबसे भव्य आयोजन इसी दिशा में हमारे सांस्कृतिक पुनर्जागरण और आस्था की शक्ति का प्रतीक है।
मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह ने दिल्ली भर में रामलीलाओं के सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री, श्रद्धालुओं, कलाकारों, आयोजकों और दिल्ली सरकार की रामलीला समिति के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन दिल्ली की सांस्कृतिक धरोहर को नई ऊर्जा प्रदान करते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
