मुंबई, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।
पालघर पुलिस ने 18 मामलों में जप्त कुल 204 किलो 78 ग्राम गांजा का नाश किया। यह कार्रवाई केंद्र सरकार की अधिसूचना और राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देशों पर गठित समिति के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। पुलिस अधीक्षक पालघर की अध्यक्षता वाली समिति ने मामलों की समीक्षा कर गांजा नष्ट करने का निर्णय लिया। प्रक्रिया मुंबई वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड, तलोजा, में की गई। इस दौरान सरकारी सत्यापनकर्ताओं, प्रदूषण नियंत्रण मंडल, रासायनिक विश्लेषण प्रयोगशाला और वैद्य परीक्षण विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्रवाई से कानून पालन का सख्त संदेश दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / जे सिंह
