
धर्मशाला, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राज्य स्तरीय जयसिंहपुर दशहरा उत्सव के समापन समारोह में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने उत्सव की स्मारिका का विमोचन भी किया। अपने संबोधन में उप मुख्यमंत्री ने दशहरा उत्सव की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे आयोजन हमारी समृद्ध परंपराओं, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक धरोहर को संजोने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस प्रकार के आयोजनों को निरंतर प्रोत्साहित करती रहेगी ताकि आने वाली पीढ़ियों तक हमारी परंपराएं और संस्कार पहुँच सकें।
समारोह के दौरान उप मुख्यमंत्री ने आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई दी तथा प्रदेशवासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जयसिंहपुर विस की विभिन्न योजनाओं के लिए 25 करोड़ रुपए मंत्री की मांग पर सरकार से मंजूर करवाने का प्रयास करेंगे। प्रदेश सरकार क्षेत्र के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
