
जम्मू, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गांधी ग्लोबल फैमिली (जीजीएफ) जम्मू-कश्मीर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156वीं जयंती मुबारक मंडी हेरिटेज कॉम्प्लेक्स के ऐतिहासिक दीवान-ए-आम में मनाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संभागीय आयुक्त जम्मू, रमेश कुमार ने की और महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की। अपने संबोधन में रमेश कुमार ने विद्यार्थियों और युवाओं से गांधीवादी मूल्यों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अहिंसा गांधी जी के दर्शन का मूल आधार है, जो आज के वैश्विक परिप्रेक्ष्य में और भी प्रासंगिक है। उन्होंने राष्ट्रीय एकता, समान विकास और स्वच्छता को गांधी जी की प्रेरणाओं से जोड़ते हुए सभी को व्यक्तिगत और सामाजिक स्वच्छता को नागरिक जिम्मेदारी के रूप में अपनाने पर बल दिया।
गांधी ग्लोबल फैमिली जेके अध्यक्ष डॉ. एस. पी. वर्मा ने श्रीनगर से अपना संदेश भेजा। उन्होंने वैश्विक भाईचारे और शांति को मजबूत करने का आह्वान करते हुए कहा कि सादगी, अहिंसा, सत्य, आत्मनिर्भरता और करुणा जैसे गांधीवादी मूल्य आज की कई चुनौतियों का समाधान प्रस्तुत करते हैं। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस 2025 भी मनाया गया। विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भाषणों और प्रस्तुतियों के माध्यम से महात्मा गांधी के योगदानों को रेखांकित किया और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग, विद्यार्थी, शिक्षक, वरिष्ठ नागरिक और गणमान्य अतिथि शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान एक विशेष सम्मान समारोह भी आयोजित हुआ, जिसमें मानवता सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को रमेश कुमार ने सम्मानित किया। सम्मानित व्यक्तियों में सुम्मी साहनी सेठ, रेनू एंथनी, जोगिंदर कौर, डॉ. ज्योति मल्होत्रा, पुनीत कौर, नीतू बाली, डॉ. पेरिविंदर कौर, डॉ. दिनेश गुप्ता, इंजीनियर एस. के. वैद, शरत शर्मा, भानु प्रताप सिंह, सरदार गुरदीप सिंह कॉमरेड, इंजीनियर दलबीर सिंह चिब और अमित वर्मा शामिल थे।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
