
जम्मू, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जीजीएम साइंस कॉलेज, जम्मू की सेमिनार/वर्कशॉप/सिम्पोज़ियम समिति ने एनसीसी और एनएसएस इकाइयों के सहयोग से सेवा पर्व अभियान का सफलतापूर्वक समापन किया। इस अवसर पर महात्मा गांधी के जीवन और दर्शन पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म का विशेष प्रदर्शन आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रपिता की जयंती पर उनके सत्य, अहिंसा और निस्वार्थ सेवा के आदर्शों से विद्यार्थियों को प्रेरित करना था। कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) रोमेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गांधी जी के सिद्धांत आज भी समाज निर्माण और वर्तमान चुनौतियों के समाधान में अत्यंत प्रासंगिक हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे इन मूल्यों को अपने जीवन और करियर में आत्मसात करें।
फिल्म प्रदर्शन की निगरानी डॉ. अशाक हुसैन, एसोसिएट प्रोफेसर एवं एसोसिएट डीन, डीएसडब्ल्यू, क्लस्टर यूनिवर्सिटी जम्मू ने की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं में नैतिक और चारित्रिक जागरूकता को बढ़ावा देते हैं। यह प्रदर्शन गांधी जी को श्रद्धांजलि होने के साथ-साथ विद्यार्थियों को राष्ट्र के भावी नेता होने की जिम्मेदारी का स्मरण भी कराता है। कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही। एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवकों, एएनओ और एनएसएसपीओ ने फिल्म के बाद सार्थक चर्चाओं में हिस्सा लिया। समापन अवसर पर सभी ने सत्य, शांति और मानवता की सेवा के आदर्शों को अपनाने की शपथ ली।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
