
मंदसौर, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में गुरूवार को विजयदशमी के पावन पर्व पर पुलिस लाइन में पारंपरिक शस्त्र पूजन कार्यक्रम हर्ष-उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता ने शस्त्र पूजन कर प्रदेश की गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत को नमन किया। इस अवसर पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा पाटीदार, कलेक्टर अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीना, मंदसौर विधायक विपिन जैन, पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी गुर्जर सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर एसपी विनोद मीना ने कहा कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विजयादशमी के पर्व पर पुलिस बल द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ शस्त्र पूजन किया। यह हमारी गौरवशाली का परम्परा का हिस्सा है। वहीं नगरपालिका परिषद अध्यक्ष रमादेवी गुर्जर ने राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर की गरिमामय उपस्थिति में नपा की विभिन्न शाखाओं के द्वारा दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित पूजा में सहभागिता की और नपा कर्मचारियों के द्वारा दैनिक उपयोग में आने वाले उपकरणों की पूजा की। नपाध्यक्ष ने रामघाट परिसर में पहुंचकर यहां गैरेज शाखा एवं जलप्रदाय शाखा में नपा के उपकरणों की पूजा की।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
