Madhya Pradesh

अनूपपुर: सेवा पखवाड़ा में विभागों ने बड़ी तन्मयता के साथ किया कार्य-राज्यमंत्री जायसवाल

राज्यमंत्री नशा मुक्ति की शपथ दिलाते हुए
सफाई कर्मचारी काे प्रशस्ति पत्र देते मंत्री

गांधी जयंती पर सेवा पखवाड़ा के समापन पर जिला स्तरीय कार्यक्रम

अनूपपुर, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री के जन्म दिवस से प्रारंभ होकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के जयंती तक आयोजित सेवा पखवाड़ा में विभिन्न शासकीय विभागों ने बड़ी तन्मयता के साथ कार्य किया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से महिला स्वास्थ्य की दिशा में भी बेहतर कार्य किया गया है। महिलाएं जिन स्वास्थ्य समस्याओं को बताने में असहज महसूस करती है, आगे जाकर उनकी समस्या गंभीर बीमारी में परिवर्तित हो जाती है। इन्ही समस्याओं के निदान हेतु प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा ‘‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’’ अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जिले में ‘‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’’ अभियान अंतर्गत महिलाओं का शिविरों के माध्यम से किया गया स्वास्थ्य जांच का कार्य सराहनीय है।

यह बात गुरूवार को एकलव्य आवासीय विद्यालय अनूपपुर के ऑडोटोरियम में सेवा पखवाड़ा के समापन अवसर पर जिला स्तरीय समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने कही। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के भाव को अंगीकृत करते हुए समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पात्रता अनुसार हितग्राहीमूलक योजना का लाभ प्रदान करने की दिशा में भी कार्य किया गया है। आजादी के जब 100 वर्ष पूर्ण होंगे तो वर्ष 2047 तक भारत को विकसित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। देश विकसित और विश्व गुरू बने, इसके लिए स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग अधिक से अधिक करने की अपील नागरिकों से की। उन्होंने कहा कि दीपावली पर्व पर पटाखे, प्रकाश सामग्री के साथ ही मिट्टी के दिये आदि स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करें। इस छोटे से योगदान से एक गरीब परिवार को लाभ मिलेगा तथा देश के विकास को गति प्राप्त होगी।

स्वच्छता विशेष अभियान में सभी अधिकारी करें सहभागिता-कलेक्टर

कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कहा कि राज्य शासन के निर्देश पर स्वच्छता को संस्थागत रूप देने एवं शासकीय कार्यालयों में लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु विशेष अभियान 02 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के मध्य चलाया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लंबित प्रकरण, फाईलों और अपीलों का त्वरित व पारदर्शी निपटारा, कार्यालयों में स्वच्छता, कचरा निस्तारण तथा कर्मचारियों व अधिकारियों में सेवा भाव एवं जवाबदेही को सुदृढ़ करना है। जिससे योजना और सेवाओं की सुगम व पारदर्शी प्रक्रिया से लाभान्वितों की संख्या में वृद्धि हो सके तथा प्रशासन के प्रति आमजन में भरोसा कायम रहे।

मंत्री ने दिलाई नशामुक्ति की शपथ

इस दौरान कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री ने नागरिकों को नशामुक्त भारत अभियान के तहत नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से ‘‘दुग्ध समृद्धि सम्पर्क अभियान’’ तथा ‘‘मद्य निषेध अभियान’’ एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा अंतर्गत ‘‘मेरी पॉलिसी, मेरे हाथ’’ अभियान का शुभारंभ किया गया।

राज्यमंत्री, राज्य कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष और कलेक्टर ने कार्यक्रम का किया शुभारंभ

इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल, राज्य कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल, कलेक्टर हर्षल पंचोली, अपर कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी ने मां सरस्वती, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्पार्पण कर किया।

वा पखवाड़े के अंतर्गत किए गए कार्यों की दी गई जानकारी

कार्यक्रम में सेवा पखवाड़े अंतर्गत सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सरिता नायक ने आदि कर्मयोगी अभियान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. के. वर्मा ने ‘‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’’ अभियान, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग विनोद परस्ते ने राष्ट्रीय पोषण अभियान अंतर्गत पोषण माह के तहत आयोजित कार्यक्रम में किए गए विभिन्न कार्यों की जानकारी तथा मेरी पॉलिसी मेरे हाथ फसल बीमा तथा भावांतर योजना के संबंध में कृषि विभाग की उपसंचालक निशा सिन्हा ने तथा ग्राम पंचायत विकास कार्य योजना (जीपीडीपी) व मध निषेध सप्ताह के शुभारंभ गतिविधि के संबंध में सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक के के सोनी ने तथा दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान के संबंध में पशुपालन विभाग के सहायक संचालक डॉ.योगेश दीक्षित ने जानकारी प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित विभिन्न गतिविधियों की लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई। संचालन जिला पंचायत के मीडिया अधिकारी अमित श्रीवास्तव ने किया।

उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान

इस अवसर पर राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल, राज्य कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल, कलेक्टर हर्षल पंचोली ने सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगरपालिका अनूपपुर के सफाई कर्मचारी संतोष, माला, जयकरण, बृजेन्द्र मोगरे तथा सुनील राने को प्रशस्ति पत्र देकर शहर को साफ एवं स्वच्छ रखने की दिशा में बेहतर कार्य करने हेतु सम्मानित किया। इसी प्रकार सेवा पखवाड़े के तहत राष्ट्रीय पोषण अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक दयमंती सिंह तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ललिता राठौर, ममता ध्यानी, रुकसार परवीन, सरोज मिश्रा, श्यामकली राठौर, माला नापित, प्रेमलता गुप्ता, निकिता राय, निर्मला श्रीवास्तव, मीना प्रजापति, मधु श्रीवास्तव, रीता केवट, संतोषी मिश्रा एवं कुष्ठ रोग सलाहकार डॉ. शिवेन्द्र द्विवेदी को सम्मानित किया गया। सेवा पखवाड़ा के तहत आदि कर्मयोगी अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय बेनीबारी के प्राचार्य प्रदीप कुमार चौकसे, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकरा के प्राचार्य आर. पी. सोनी, शासकीय प्राथमिक विद्यालय रेउला के प्राथमिक शिक्षक अर्जुन विश्वकर्मा, प्राथमिक विद्यालय मनमारी के प्राथमिक शिक्षक भूधर प्रसाद शर्मा तथा डाटा इन्ट्री ऑपरेटर शिवप्रसाद बैगा को भी सम्मानित किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा अंतर्गत ‘‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान’’ के तहत जहीरूद्दीन, परमानंद पटेल, रामबाई पटेल, बैशाखू कोल तथा रामप्रसाद कोल को बीमा पालिसी प्रदाय की गई।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top