Madhya Pradesh

अनूपपुर: पुलिस लाइन में शस्त्र व वाहन पूजन: मंत्री जायसवाल बोले – दशहरा पर्व शक्ति का प्रतीक और देश की पुरातन परंपरा

पुलिस लाइन में शस्त्र व वाहन पूजन करते मंत्री दिलीप जायसवाल सहित अन्य

अनूपपुर, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अधर्म पर धर्म की विजय पर्व विजयदशमी पर गुरुवार को पुलिस लाइन अनूपपुर में आयोजित शस्त्र पूजन कार्यक्रम में परम्परागत शौर्य परम्परा का निर्वहन करते हुए मध्य प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल, कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रामलाल रौतेला हिस्सा लिया। जहां पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान एवं कलेक्टर हर्षल पंचोली सहित विधि-विधान से वैदिक मंत्रों के साथ शस्त्रों का पूजन किया। इसके बाद हवन में आहुतियां डालकर जिले की सुख-समृद्धि की कामना की गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिलीप जायसवाल (राज्य मंत्री) असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व शक्ति का प्रतीक और देश की पुरातन परंपरा है। साथ ही महत्व एवं मनाए जाने के परम्परागत कारणों पर प्रकाश डालते हुए सभी को दशहरा पर्व की बधाई दी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह परंपरा सालों से चली आ रही है। परंपरा के अनुसार दशहरे के दिन पुलिस विभाग की ओर से जिला मुख्यालय सहित सभी थानों में शस्त्र पूजन किया जाता हैं। इसके साथ ही पुलिस विभाग के जवान भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि आज जिले के सभी थानों में शस्त्र पूजन का आयोजन हुआ। इसके बाद सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी रावण दहन और चल समारोह की तैयारी में अपने-अपने स्थान पर तैनात रहेंगे। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी एवं जगन्नाथ मरकाम सहित जिले के पुलिस अधिकारी-कर्मचारी सहित पुलिस लाईन का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top