

कामरूप (असम), 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । रंगिया स्थित सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 24वीं बटालियन ने नवरात्रि के पावन अवसर पर धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया। यह आयोजन बटालियन के मंदिर प्रांगण में 24वीं बटालियन कमांडेंट एचके गुप्ता के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
एसएसबी की 24वीं बटालियन के सूत्रों ने बताया कि आज कार्यक्रम का शुभारंभ पावन धूनी नृत्य से हुआ, जिसमें बलकर्मियों ने अग्नि के समक्ष भक्तिभाव से पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया। यह नृत्य ऊर्जा, भक्ति और समर्पण का प्रतीक रहा, जिसने उपस्थित सभी जनों को भाव-विभोर कर दिया। इसके पश्चात मां दुर्गा की विसर्जन यात्रा बड़े ही श्रद्धा भाव एवं गरिमामय वातावरण में निकाली गई, जिसमें बटालियन के अधिकारी, जवान तथा उनके परिवारजन भावुकता एवं भक्ति से सहभागी बने। मां के जयकारों से संपूर्ण वातावरण गुंजायमान रहा।
अंत में, महाप्रसाद वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें सभी लोगों को श्रद्धा पूर्वक प्रसाद वितरित किया गया। इस सामूहिक आयोजन ने न केवल धार्मिक एकता को सुदृढ़ किया, बल्कि आपसी सहयोग एवं सामूहिकता की भावना को भी उजागर किया।
कमांडेंट गुप्ता ने कहा, “नवरात्रि पर्व हमें शक्ति, भक्ति और एकता का संदेश देता है। ऐसे आयोजन न केवल हमारी सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का माध्यम हैं, बल्कि पारिवारिक और सामाजिक संबंधों को भी सुदृढ़ करते हैं।”
धार्मिक अनुष्ठानों के पश्चात डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें बटालियन के अधिकारी, कर्मी एवं उनके परिवारजन पारंपरिक वेशभूषा में उत्साहपूर्वक शामिल हुए। रंगारंग डांडिया नृत्य के साथ-साथ बच्चों द्वारा प्रस्तुत भक्ति गीत एवं नृत्य ने आयोजन को और भी उल्लासपूर्ण बना दिया। मां दुर्गा के जयकारों और डांडिया की तालियों से संपूर्ण वातावरण गूंज उठा। कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद वितरण एवं भंडारे का आयोजन किया गया।
———-
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
