HimachalPradesh

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुंदरनगर में स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन

स्वच्छता ही सेवा अभियान के दौरान छात्र।

मंडी, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुंदरनगर में गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के सभी छात्र-छात्राओं एवं अनुदेशकों ने सक्रिय रूप से भाग लेकर परिसर, कक्षाओं और आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई की तथा समाज को स्वच्छता ही सेवा का संदेश दिया।

संस्थान के प्रधानाचार्य विजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि सेवा पर्व एवं स्वच्छता ही सेवा जैसे अभियान समाज को नई दिशा और प्रेरणा प्रदान करते हैं। सेवा पर्व एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक संस्थान में किया गया, जिसके अंतर्गत स्वच्छता अभियान, जागरूकता कार्यक्रम, सांस्कृतिक और रचनात्मक गतिविधियों का सफल आयोजन किया गया।

उन्होंने कहा कि हमारा दायित्व है कि स्वच्छता और सेवा की भावना केवल कुछ दिनों तक ही सीमित न रहे बल्कि इसे हम जीवन का हिस्सा बनाकर निरंतर बनाए रखें।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top