HEADLINES

उत्तर प्रदेश के बरेली में 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा निलंबित

सांकेतिक फाेटाे

बरेली, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में इंटरनेट और मैसेज सेवा 48 घंटे के लिए निलंबित कर दी गई है। जुमे की नमाज को लेकर यह कदम उठाया गया है। इस संबंध में गुरुवार को राज्य सरकार के गृह विभाग से आदेश जारी हुआ है।

उत्तर प्रदेश सरकार के गृह विभाग के सचिव गौरव दयाल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि बरेली जिले में गुरुवार की शाम तीन बजे से इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गई है, जो अगले चार अक्टूबर तक जारी रहेगी। बरेली में कानून व्यवस्था के मद्देनजर यह निर्णय किया गया है।

उल्लेखनीय है कि 26 सितंबर को जूूमे की नमाज के बाद जनपद में बवाल हुआ था। इस दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया। पुलिस द्वारा स्थिति को संभालते हुए बवाल के मास्टर माइंड मौलाना तौकीर रजा समेत अब तक 81 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इस दौरान इंटर नेट सेवा बंद कर दी गई थी, यह सेवा 30 सितंबर की रात साढ़े 12 बजे शुरू हुई थी। गुरुवार की शाम फिर से इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गई।————–

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top