
—माधव नगर ब्रिजइन्क्लेव बस्ती में संघ के स्वयंसेवकों का पथ संचलन,शस्त्र पूजन से शुरूआत
वाराणसी,02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की स्थापना के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में गुरुवार को वाराणसी महानगर के माधव नगर ब्रिजइन्क्लेव बस्ती में संघ के स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में पथ संचलन किया। पथ संचलन में विभाग संघचालक जेपी लाल,नगर संघचालक दशरथ , सह नगर संघचालक डा. अजय,नगर बौद्धिक प्रमुख डॉ. अरुण , भाग संपर्क प्रमुख कृष्ण मोहन , बस्ती विकास प्रमुख कृष्णानंद , भाग प्रचार प्रमुख रवि , शारीरिक शिक्षण प्रमुख अभिषेक , विद्यार्थी कार्य प्रमुख अंकित व अन्य स्वयंसेवकों ने पूरे उत्साह से भागीदारी की।
कार्यक्रम का शुभारम्भ शस्त्र पूजन से हुआ। तत्पश्चात सामूहिक गीत “अमृत वचन”, एकल गीत तथा परिचय सत्र आयोजित हुआ। इसके बाद डॉ. अरुण ने बौद्धिक दिया। उन्होंने बताया कि किस परिस्थिति में संघ की स्थापना हुई तथा इसके संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार एवं अर्धसार्वभौमिक संचालकों ने संघ कार्य का प्रवर्तन किया। साथ ही उन्होंने आगामी 100 वर्ष की मंगल यात्रा और सरसंघचालक डॉ मोहनराव भागवत के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों की कार्ययात्रा की ओर संकेत किया। इसके उपरांत शाखा का पथ संचलन निकाला गया, जो मुंशी प्रेमचंद पार्क, ब्रिज एनक्लेव से प्रारम्भ होकर सुंदरपुर,कौशलेश नगर पेट्रोल पंप से होते हुए पुनः ब्रिज एनक्लेव पर समापन हुआ। इसमें विचार परिवार भाजपा के पार्षद मदन मोहन, वरिष्ठ कार्यकर्ता अमित राय, सर्वेश पांडेय आदि ने भी भागीदारी की।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
