Uttrakhand

शहीद आंदोलनकारियों को न्याय दिलाने के लिए मनाया काला दिवस

हेमंती नंदन बहुगुणा मूर्ति स्थल पर प्रदर्शन करते हिमालय क्रांति पार्टी के कार्यकर्ता

पौड़ी गढ़वाल, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।उत्तराखंड राज्य आंदोलन में शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों को 31 वर्ष बीत जाने पर भी उचित न्याय नहीं मिलने पर हिमालय क्रांति पार्टी ने राज्य आंदोलन की 32वीं वर्षी पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बांह पर काली पट्टी बांध कर काला दिवस मनाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में शहीद हुए आंदोलनकारियों को न्याय देने संबंधी तख्ती लेकर पार्टी के जिला कार्यालय से बस अड्डा, धारा रोड होते हुए कलेक्ट्रेट तक मौन जुलूस निकाला। कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट स्थित स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा के मूर्ति स्थल पर धरना प्रदर्शन किया।

गुरुवार को मौन जुलूस के बाद प्रदर्शन में पार्टी के प्रदेश महासचिव दिनेश सिंह बिष्ट ने कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि आज हमें स्व. लाल बहादुर शास्त्री व महात्मा गांधी की जयंती पर और दशहरा के दिन काला दिवस मनाना पड़ रहा है। कहा कि प्रदेश में अब तक सत्तारूढ़ रही सरकारों द्वारा शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों को न्याय ना दिला पाने के खिलाफ काला दिवस मनाना पड़ रहा है। उन्होंने शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों के लंबित मुकदमों के त्वरित निस्तारण हेतु एसआईटी गठित कर उनके मामलों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने और उनके परिवारों को उचित आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाय ताकि अगले वर्ष से हम काला दिवस ना मना कर हर्ष दिवस मनाएं।

कॉमेंडेडेंट रवीन्द्र जुयाल ने कहा कि हमें राज्य आंदोलनकारियों की शहादतों को भूलना नहीं चाहिए बल्कि उनके योगदान को चिरस्थाई बनाते हुए नई पीढ़ी को भी अवगत कराना चाहिए ताकि वे भी इस राज्य की समृद्धि हेतु बढ़ चढ़ कर अपना योगदान दे सकें। धरना प्रदर्शन में विमला देवी, सुरेश चमोली, कोट ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सिंह बेलवाल, अमन, पंकज कुमार, अनूप पंवार, गजपाल सिंह रावत, गबर सिंह रावत आदि शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top