

कोरबा, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गांधी चौक कोरबा, शास्त्री प्रतिमा कोसाबाड़ी एवं जिला कांग्रेस कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि मोहनदास करमचंद गांधी का नाम दुनियाभर में सत्य और अहिंसा के प्रतीक के रूप में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन उन्होंने अडिग संकल्प और अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए ब्रिटिश शासन को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। अग्रवाल ने लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में उनका योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण था और उन्होंने ‘मरो नहीं मारो’ का नारा देकर देश में स्वतंत्रता की ज्वाला को और तीव्र किया।
पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि महात्मा गांधी का व्यक्तित्व सभी धर्मों और पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने शास्त्री जी के जीवन पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि बाल्यकाल से ही उन्होंने राष्ट्र सेवा का संकल्प लिया और अपने जीवन को देश और गरीबों की सेवा में समर्पित कर दिया।
जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष मनोज चौहान ने कहा कि महात्मा गांधी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के एक प्रमुख राजनीतिक और आध्यात्मिक नेता थे। उन्होंने सत्याग्रह के माध्यम से अत्याचार का प्रतिकार किया और सम्पूर्ण अहिंसा के सिद्धांत को अपनाकर स्वतंत्रता संग्राम में योगदान दिया।
शहर अध्यक्ष नत्थुलाल यादव ने महात्मा गांधी को विश्व के युगपुरुष बताया, जिन्होंने सत्य और अहिंसा के व्यापक महत्व को समझा और समग्र मानवता के कल्याण और सर्वोदय के लिए कार्य किया।
इस मौके पर पूर्व सभापति श्याम सुंदर सोनी, पूर्व अध्यक्ष सपना चौहान, नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू, पार्षद मुकेश राठौर, नारायण कुर्रे, विनोद अग्रवाल, गजानंद साहू, लक्ष्मीनारायण देवांगन, दुष्यंत शर्मा, संतोष राठौर, मनीष शर्मा, अविनाश बंजारे, जवाहर निर्मलकर, ए डी जोशी, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, संजू अग्रवाल, पुष्पा पात्रे, सीमा कुर्रे, रवि खुंटे, लक्ष्मी महंत, माधुरी ध्रुव, श्याम बाई, ज्योति दास दीवान, कुंजबिहारी साहू, छत्रपाल सिंह कुर्रे, कु. शांता मंडावे, पंचराम निराला, रमेश वर्मा, बनावारी पाहुजा, बच्चु लाल मखवानी, डॉ. रामगोपाल यादव, गोपाल यादव, सुशील नेताम, रज्जाक खान, मनमोहन यादव, रतन दास, सुरेश कुमार अग्रवाल ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन और कार्यों पर प्रकाश डाला।
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
