Assam

पूसीरे ने मनाई गांधी जयंती

गांधी जयंती पर पौध रोपण करते पूसीरे के महाप्रबंधक। स्वच्छता प्रमाण पत्र प्रदान करते पूसीरे के महाप्रबंधक (निर्माण)।

-स्वच्छता पर मासिक विशेष अभियान 5.0 लांच

गुवाहाटी, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) ने गुरुवार को महात्मा गांधी की 156वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई। महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव ने पूसीरे मुख्यालय परिसर में दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रपिता को पुष्पांजलि अर्पित की और इस समारोह की अगुवाई की। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (निर्माण) के महाप्रबंधक अरुण कुमार चौधरी ने मालीगांव स्थित महाप्रबंधक (निर्माण) कार्यालय परिसर के निर्माण वाटिका में राष्ट्रपिता को पुष्पांजलि अर्पित की।पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया और सामूहिक रूप से महात्मा गांधी के जीवन मूल्यों और शिक्षाओं को याद किया। इस अवसर पर पूसीरे द्वारा गांधीजी के सत्य, अहिंसा, स्वच्छता और समाज के प्रति निस्वार्थ सेवा के आदर्शों की प्रतिबद्धता को पुनः दोहराया गया। मालीगांव में पौधरोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। पूसीरे के महाप्रबंधक और पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (निर्माण) के महाप्रबंधक ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पौधरोपण किया।

उन्होंने बाया कि गांधी जयंती पर पूसीरे के विभिन्न स्टेशनों जैसे नाहरलगुन, अगरतला, सिलचर, किशनगंज, अलीपुरद्वार, गुवाहाटी आदि से चलने वाली 29 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के यात्रियों को बेडरोल वितरण के लिए आईआईटी गुवाहाटी द्वारा निर्मित कम्पोस्टेबल बैग प्रदान किए गए। ये उन 26 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के अतिरिक्त हैं, जहां 17 सितंबर से यह पहल शुरू की गई थी। यह पहल स्वच्छ और हरित पर्यावरण को बढ़ावा देने में पूसीरे की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इसके साथ ही 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले विशेष अभियान 5.0 की शुरुआत की है, जो भारतीय रेलवे सहित सभी सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता को संस्थागत रूप देने के लिए एक केंद्रित पहल है। इस अभियान में राजस्व सृजन के लिए कबाड़ निपटान, ई-कचरा प्रबंधन, स्थान का अधिकतम उपयोग, ई-फाइल समीक्षा और समय पर शिकायत निवारण पर ज़ोर दिया जाएगा।

————–

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top