

–पीतल नगरी बलदेवपुरी बस्ती में आयोजित पथ संचलन कार्यक्रम से पूर्व संघ के विभाग प्रचारक बृजमोहन
मुरादाबाद, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों की श्रृंखला में विजयदशमी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवार को 26 स्थानों पर अलग-अलग समय पर पथ संचलन का कार्यक्रम हुआ।
पीतल नगरी बलदेवपुरी बस्ती में आयोजित पथ संचलन कार्यक्रम से पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक बृजमोहन ने कहा कि देश में प्रत्येक वर्ष लाखों सामाजिक संस्थाएं बनती हैं। इनका जीवन दो चार साल से लेकर 100-200 वर्ष तक का हो सकता है। अधिकांश संस्थाएं अपने संस्थापकों की मृत्यु के बाद अपनी चमक खो देती हैं। कुछ संस्थाओं के अनुयायियों में बंट जाती हैं और कुछ भावनाओं और कोष के मुकदमों में पड़कर चलती जैसी दिखाई देती हैं। इन सोसायटी में काम के नाम पर कुछ नहीं होता। कुछ संस्थाएं केवल देशी विदेशी चंदे के लिए ही बनती हैं। जिनका नाम अखबारों में छपने मात्र से ही उनके जीवित होने का पता चलता है। इसके विपरीत राष्ट्र स्वयंसेवक संघ का नाम और कार्य लगातार वृद्धि करता आ रहा है। संघ अपने शताब्दी वर्ष में पूरे वर्ष कार्यक्रम करेगा।
पथ संचलन कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से विभाग प्रचारक ब्रजमोहन, प्रांत प्रौढ़ प्रमुख ओमप्रकाश शास्त्री, महानगर कार्यवाह विपिन, विभाग संचालक सुरेंद्र, विभाग सेवा प्रमुख कमलकांत, विभाग व्यवस्था प्रमुख संदीप, विभाग प्रचारक प्रमुख पवन, शारीरिक शिक्षण प्रमुख देवेंद्र, महानगर व्यवस्था प्रमुख विवेक, महानगर बौद्धिक प्रमुख राहुल, प्रमुख अभिनव, महानगर प्रचार प्रमुख संजीव चौधरी एडवोकेट, महानगर शहर प्रचार प्रमुख डॉ राजेश आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
